अभी कुछ दिनों पहले मेरे दोस्त का फेसबुक एकाउंट ब्लॉक हो गया था उसने काफी पता किया लेकिन इस बारे में उसे कोई भी जानकारी नहीं मिली। आखिरकार उसने फेसबुक को एक ईमेल लिखी जिसमें उसने फेसबुक एकाउंट को ब्लॉक करने का कारण पूछा। उत्तर में लिखकर आया कि आपके एकाउंट में हो रही कुछ गलत गतिविधियों के कारण आपका एकाउंट कुछ दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है।
ऐसा केवल मेरे दोस्त के साथ नहीं बल्कि कई यूजरों के साथ हो चुका है। इसलिए फेसबुक एकाउंट को प्रयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें। साथ ही अगर आपका फेसबुक एकाउंट बिना किसी कारण के ब्लॉक कर दिया गया है जो आप फेसबुक को एक मेललिखकर इसे अनब्लॉक भी करा सकते हैं। लेकिन इससे पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिरी किन कारणों की वजह से फेसबुक एकाउंट ब्लॉक हो जाता है।
फेसबुक ब्लॉक होने के कारण
- अगर आप एक साथ कई दोस्तों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं
- अगर एक दिन में ढेर सारे वॉलपोस्ट करते हैं।
- या फिर अगर आप अपने फेसबुक में सही नाम की जगह गलत नाम का प्रयोग कर रहें हैं तो
- अगर एक ही मैसेज अलग अलग बार कॉपी पेस्ट करके भेजा जाए।
फेसबुक एकाउंट अनब्लॉक कैसे करें
अगर सुरक्षा कारणों की वजह से आपका फेसबुक एकाउंट बंद हो गया है तो उसे अनब्लॉक करने के लिए फेसबुक में दो ऑप्शन दिए गए हैं। पहला आप अपना फोन नंबर डालकर अपने एकाउंट का कंफर्म करें और दूसरा F
acebook Will Be Back Soon Error में जाकर अपना मेल आईडी और किस वजह से पेज नहीं आपेन हो रहा है उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए बॉक्स में भरें। अगर फोन नंबर से आपका फेसबुक एकाउंट नहीं ओपेन हो रहा है तो आप फार्मभर कर अपना एकाउंट ओपेन करा सकते हैं।