कैसे करें फेसबुक में दूसरे की फोटो से खुद को अनटैग

Sunday, 20 January 2013

क्‍या आप फेसबुक में टैगिंग से परेशान हो चुके हैं और चाहते हैं अब कोई भी आपको अपनी फोटो में टैग न करे। दोस्‍तों कुछ लोगों की आदत होती है अपने फेसबुक स्‍टेटस और फोटो में रोज ढेरों लोगों को टैग करने की लेकिन फेसबुक में दिए गए सेटिंग ऑप्‍शन की मदद से आप खुद को दूसरों की फोटो से अनटैग भी कर सकते हैं।
  • फोटो से अनटैग करने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करें।
  • एकाउंट में लॉगइन करने के बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं।
  • जहां पर आपको दोस्‍तों द्वारा टैग की गई सभी फोटो मिल जाएंगी।