क्या आप अपने कंप्यूटर की धीमी प्रोसेसिंग स्पीड से परेशान हो चुके? अगर हां तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे प्रयोग कर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप की स्पीड को 10 गुना अधिक बढ़ा सकते हैं। अक्सर देखा गया है कोई भी नया पीसी कुछ दिनों तक अच्छी स्पीड प्रोवाइड करता है मगर कुछ समय बाद उसकी स्पीड में कमी आ जाती है जिसके कारण हम अपने जरूरी काम समय पर नहीं निपटा पाते हैं।
कभी आपने सोचा है आखिर कुछ समय बाद पीसी की स्पीड कम क्यों हो जाती है, नहीं तो हम आपको बता देंते है, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर कोई भी इंटरनेट फाइल आपेन करने पर हमारा पीसी उसकी एक कॉपी फाइल तैयार कर लेता है जब इन फाइलों का ढेर बहुत ज्यादा हो जाता है तो यह पीसी की स्पीड कम करने लगता है इसके अलावा नेट के द्वारा कई वॉयरस भी पीसी स्पीड कम कर सकते हैं। तो आइए देखते है कौन से ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपने पीसी की स्पीड का बढ़ा सकते हैं।
option 1
वॉयरस स्कैन प्रोग्राम- पीसी स्पीड कम करने के साथ कंप्यूटर वॉयरस पीसी की जरूरी फाइलों को भी नुकसान पहंचा सकते है इसलिए हफ्ते में एक बार अपने पीसी वॉयरस स्कैन प्रोग्राम को जरूर रन कराए, यह आपके कंप्यूटर में छिपे खतरनाक वॉयरस को ढू़ड़ कर उन्हें खत्म कर देगा। नेट पर कई ऑनलाइन फ्री वॉयरस स्कैनर भी उपलब्ध हैं जिन्हें डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ती।
स्कैन डिस्क प्रोग्राम को रन करांए- कम से कम दो महिनों में एक बार स्कैनडिस्क प्रोग्राम को अपने पीसी में जरूर रन करांए, इस प्रोग्राम के जरिए कंप्यूटर हार्ड डिस्क में अनवांटेड फाइलें रिमूव हो जाती हैं। जिससे हार्डडिस्क का स्पेस बढ़ जाता है। प्रोग्राम को रन करने से पहले एक बात का विशेष ध्यान रखें कि आपके कंप्यूटर में कोई भी प्रोग्राम पहले से रन न कर रहा है हो इसका पता कंट्रोल + ऑल्ट + डिलीट करके लगा सकते है इन ऑप्शन को क्लिक करके एक बॉक्स ओपेन होगा जिसमें कंप्यूटर में चल रहें सभी प्रोग्रामों के बारे में सारी जानकारी दी गई होगी, बॉक्स के नीचे दिए गए इंड टास्क ऑप्शन को चूज कर रन हो रहें प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं।
option 2
टैम्प्रेरी फाइल को हमेशा क्लीन करते रहें- कभी-कभी पीसी पर वर्चुअल मैमोरी फुल हो जाती है जो सीधा असर कंप्यूटर की स्पीड पर डालती इसलिए हमेशा टेम्परेरी फाइलों को डिलीट करते रहें, इन्हें डिलीट करने के लिए स्टार्ट बटन में जाकर रन पैनल में %temp% लिखकर ओके कर दें आपके पीसी में सेव सभी टेम्परेरी फाइले आपेन हो जाएंगी जिन्हें सेलेट कर डिलीट कर दें, इन टेम्परेरी फाइलों को डिलीट करने से ओरिजनल फाइलों को कोई नुकसान नहीं होगा और साथ में रीसाइकिल बिन भी समय-समय पर खाली करते रहें।